रिपोर्ट नसीम अहमद

जलीलपुर। ब्लॉक जलीलपुर चौराहे से गंन्धौर रोड़ पर रखें 25 केवी का ट्रांसफार्मर पिछले एक माह में 4 बार फूंका। व्यापारी विनोद कुमार ,नीरज कुमार , पाल सिंह , कपिल कौशिक, जगजीत सिंह, सरिता देवी ,सुखदेव सिंह, देवकीनंदन ,नाजिम खान , राजीव कुमार, पारुल देवी, दिलबाग सिंह, रोहित कुमार, सुभाष आदि ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर लगभग 50 कमर्शियल कनेक्शन है। ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होने के कारण यह बार-बार फूंक रहा है। जिसकी शिकायत हम लोगों ने अवर अभियंता जलीलपुर, अधिशासी अभियंता चांदपुर को भी लिखित रूप में ओवरलोड ट्रांसफार्मर की शिकायत की । व्यापारियों ने शिकायती पत्र में 25 केवी के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 63 केवी के ट्रांसफर रखने की मांग की। लेकिन बिजली विभाग पिछले 1 माह से लगातार गुमराह कर रहा है। गुरुवार को ट्रांसफार्मर फिर फूंक गया। ट्रांसफार्मर फूंकने की सूचना हम लोगों ने जलीलपुर अवर अभियंता को दे दी थी। अब सुनने में आ रहा है कि फिर दोबारा से 25 केवी के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 25 केवी का ही ट्रांसफार्मर रखा जाएगा जो अब हम लोग 25 केवी का ट्रांसफर नहीं रखने देंगे अब हमें 63 केवी का ही ट्रांसफार्मर चाहिए अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो हम बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। जलीलपुर अवर अभियंता मनोज शर्मा ने बताया कि व्यापारियों की मांग पर 25 केवी के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 63 केवी ट्रांसफार्मर का बजट भेज दिया गया है। बहुत जल्द ही ऊपर से 63 केवी का ट्रांसफार्मर आ जाएगा और हम इसको रखवा देंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही बिजली विभाग से जलीलपुर ब्लॉक बाजार की लाइन अलग से बनाने की मांग की जाएगी और बताया कि जब व्यापारी कॉमर्शियल बिल दे रहा है। तो वह घरेलू वाली सप्लाई क्यों ले जलीलपुर ब्लॉक बाजार में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *