बहुआयामी समाचार से नागेन्द्र प्रजापति प्रयागराज ब्यूरो चीफ की खास खबर
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में डेंगू एवं संचारी रोगांे की रोकथाम के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया अधिकारी और डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर एण्टी लार्वा का छिड़काव, चूना छिड़काव, साफ-सफाई तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित की जाती रहे। जिलाधिकारी ने नगर निगम को स्थानीय पार्षदों, सफाई निरीक्षक एवं सफाई नायक के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने तथा प्रशिक्षण में प्राप्त सुझावों पर अमल करते हुए संचारी रोग से बचाव की कार्यवाही व्यापक स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने नगर निगम को स्कूल कालेज, मलिन बस्ती, अस्पताल, कार्यालय एवं अन्य क्षेत्रों में फागिंग एवं एण्टी लार्वा स्प्रे का छिड़काव निरंतर कराते रहने तथा नालियों की नियमित सफाई कार्य, नालियों के किनारें उगी झाड़-झाड़ियों की सफाई कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने वार्डवार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बंध में जन-जागरूकता रैली का आयोजन किए जाने के लिए कहा है। नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने बताया कि संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु नगर निगम के पास फागिंग के लिए 135 साईकिल माउण्टेड फागिंग मशीन, 08 बड़ी फागिंग मशीन तथा एण्टीलार्वा के छिड़काव के लिए 212 बैटरी आपरेटेड स्प्रे मशीन, 20 व्हीकल माउण्टेड स्प्रे मशीन उपलब्ध है, जिससे फागिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जन-जागरूकता के कार्य के लिए स्मार्ट सिटी के द्वारा पी0ए0 सिस्टम, वी0एम0डी0, दैनिक समाचार पत्रों, पम्पलेट वितरण, डी0टी0डी0सी0 वाहनों में लगे माईकिंग सिस्टम के माध्यम से से संदेश प्रसारित करते हुए आम नागरिकों को जागरूक किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को रैली के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को सुअर बाड़ों, डेयरी, गौशाला सहित अन्य सम्बंधित स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने तथा निरंतर जांच करते के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पतालों में मरीजों की देखभाल बेहतर ढंग से कराये जाने तथा एक हेल्थ कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधानों को संचारी रोग से बचाव व नियंत्रण के सम्बंध में प्रशिक्षण दिए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने संचारी रोगो के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए स्थापित कंट्रोल रूम को क्रियाशील करने तथा माइक्रो प्लान के तहत निगरानी रखने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आशु पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त श्री अरविंद राय, जिला मलेरिया अधिकारी श्री ए0के0 सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।