रिपोर्ट:रजत पाण्डेय
शाहजहांपुर: मॉनसून सत्र में आज संसद के प्रश्नकाल के दौरान शाहजहांपुर के लाल ने दस साल मे पहली बार कर दिया कमाल सबके जनप्रिय नेता सांसद राज्यसभा #मिथिलेश कुमार कठेरिया ने आज प्रश्नकाल में पूछा कि उत्तर प्रदेश के #जनपद शाहजहांपुर में रोजा थर्मल पावर स्थित है। उसके द्वारा लगातार क्षेत्र में प्रदूषण फैलाया गया है क्या उस प्रदूषण को रोकने का कोई काम किया जाएगा। साथ ही सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने पूछा कि भारत सरकार के नेतृत्व में एक योजना चल रही है जिसके तहत जहां पर थर्मल पावर स्थित है वहां से 5 किलोमीटर के दायरे में 24 घंटे बिजली दी जानी चाहिए। जबकि शाहजहांपुर अब नगर पालिका से नगर निगम बन गया है। तो वहां पर तमाम उद्योग लग रहे हैं और नए नए लोग बाहर से आ रहे हैं। जिसके लिए लाइट की अति आवश्यकता होती है। रात दिन बिजली की कटौती की जा रही है क्या रोजा थर्मल पावर को निर्देश देंगे कि शाहजहांपुर जोकि थर्मल पावर से 5 किलोमीटर के दायरे में ही आता है।
इस योजना के तहत शाहजहांपुर को 24 घंटे बिजली देने का काम किया जाएगा।लेकिन देखा जाये तो प्रश्न तो उठ गया लेकिन अमल मे कितना किया जाता है यह तो आगमी समय ही बतायेगा क्योंकि इससे पहले भाजपा के नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना कैबिनेट मंत्री और सपा के पूर्व चेयरमैन तनवीर खान भी रिलायंस थर्मल पावर गेट पर धरना प्रदर्शन कर चुके है।