रिपोर्ट:रजत पाण्डेय
शाहजहांपुर : नगर पंचायत निगोही में इस समय सभी विकास के कार्य ठप हैं तो वहीं साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था की समस्या को लेकर नगरवासियों की मांग पर चेयरमैन मनोज कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में चेयरमैन मनोज वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत निगोही में अधिशासी अधिकारी एवं लिपिक के न होने कारण आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों का बीते दो माह से वेतन का भुगतान न होने के कारण उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया है जिससे जगह जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। एवं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी कार्य भी बाधित हो रहे हैं। वाहनों की साफ सफाई व सर्विस भी नहीं हो पा रही है जर्जर सड़को पर भी कोई काम नहीं हो पा रहा है जिससे बारिश में नगरवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है समस्या इतनी हो जाती है की नालियों की सफाई n होने के कारण बारिश का पानी लोगो के घरों में घुस रहा है निगोही सीएचसी तो बारिश में तालाब में तब्दील हो जाती है वहीं इससे पहले भी वह कई बार उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्याओं से अवगत करा चुके है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक समस्या का कोई निस्तारण नही कराया है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराई।उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल अधिशासी अधिकारी एवं लिपिक की तैनाती की जायें जिससे नगरवासियों को राहत मिल सके।