उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर
स्योहारा (बिजनौर) – पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वारंटी, लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को स्योहारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग भोले भाले लोगों को धोखा देकर अपने जाल में फंसाकर नकली नोटों को असली के रुप में उनको देकर और बदले में असली रुपये के नोट उनसे प्राप्त कर ठगी कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा धामपुर मार्ग स्थित एक ढाबे के पास 03 अभियुक्तगण राशिद पुत्र हसीनुद्दीन निवासी मकान न0 एस-2/13,गली न0 03, अलतफ्वा मस्जिद के पास बटला हाउस थाना जामियानगर दिल्ली , जुल्फिकार अहमद पुत्र सुल्तान अहमद निवासी ग्राम खद्दर बाजार छिपियांन मौहल्ला ताजपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर , नईमुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम बगवाड़ा थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को भारतीय मनोरंजन बच्चे का बैंक लिखे 500-500 रुपये के 3120 नकली नोट व 1600 रुपये के असली नोट सहित गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्योहारा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि तीनों अभियुक्तगण मिलकर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर धोखाधड़ी करते है। नोटो की गडडी में ऊपर व नीचे 500-500 रुपये के असली नोट लगाकर बीच में नकली बच्चो वाले नोट रखते है और लोगों को असली बताकर दे देते है, बदले में उनसे असली रुपये ले लेते है। तीनों अभियुक्तगणों ने बताया कि हम नकली नोट सदर बाजार दिल्ली से लेकर आते थे।
ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट