रिपोर्ट:रजत पाण्डेय(ब्यूरो शाहजहांपुर)

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत पुलिस महिलाओं और स्कूल व कॉलेजों की छात्राओं को लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रही है महिला पुलिस रोजाना किसी न किसी स्कूल या कॉलेज में जाकर छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स दे रही हैं साथ ही उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना होने पर उन्हें तुरंत पुलिस से शिकायत करने को कहा जा रहा है ऐसे ही जागरूकता अभियान के दौरान मंगलवार को निगोही थाने में तैनात महिला सिपाही पूर्वी शर्मा ने सर्व हितैषी इंटर कालेज स्कूल की छात्राओं से कहा कि वह घटना को सहें नहीं बल्कि पुलिस के पास आकर उसे कहें पुलिस उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगी। महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि छात्राओं को जागरूक करने के लिए वह स्कूल पहुंची थीं। वहां उन्होंने छात्राओं और स्कूल की महिला टीचर्स को उनकी सुरक्षा के संबंध में विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि वह अपने साथ होने वाली घटना की शिकायत पुलिस के महिला हेल्पलाइन नंबर. 1076, 181, 1091 और चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर 1098 व डायल.112 पर कर सकती हैं। साथ ही उन्हें किसी भी अपराध की सूचना निडर होकर पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें यह भी जानकारी दी कि उनके द्वारा की गई शिकायत को पुलिस गोपनीय रखेगी, इसके अलावा महिला संबंधी अपराधों की जांच भी किसी न किसी महिला अधिकारी के द्वारा ही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed