बिसौली/बदायूं : श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल व ब्लूमिंग फ्लावर्स इंग्लिश स्कूल में यूपी के आजमगढ़ के हरवंश क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में 31 जुलाई को स्कूल की छात्रा श्रेया तिवारी की मौत के मामले बिना जांच के स्कूल प्रिंसिपल व शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को विद्यालय बंद कर विरोध जताया गया। विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय व प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने घटना को अत्यंत ही दुखद बताया। उन्होंने कहा कि छात्रा की मृत्यु से विद्यालय की संवेदनाएं छात्रा के परिजनों के साथ हैं, परंतु बिना जांच के प्रधानाचार्य व शिक्षक की गिरफ्तारी या दंड अनुचित है। समस्त स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर आक्रोश में विरोध किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शारदा बबेजा, प्रशासनिक अधिकारी यशपाल सिंह परमार, मनोज चौहान, सपन गुप्ता, साइदा बी, निखिल, विष्णु, डी पी, एम पी सिंह, रचुल, सुजीत, अमूल, उज्जवल, सविता, पारुल, अनीता, शिल्पी, सौम्या, कविता, रोमा, प्रिया, इंदु, प्रदीप, अनमोल, राजीव, मोहन लाल, अखिल, अमन, तनुप्रिया, गौरी, गायत्री, स्वाति, पूजा, मोहिनी, निशांत, पवन, सुंदरी, गुंजन, विनीता, शालिनी, चेतना, रीता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। इधर ब्लूमिंग फ्लावर्स स्कूल के प्रबंध समिति व स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर विरोध व्यक्त किया।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली