रिपोर्ट:रजत पाण्डेय(ब्यूरो शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर : शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के रतूली गांव में एक नवजात ने अभी दस दिन पहले ही दुनिया में जन्म लिया था कि अभी उसने दुनिया को सही से देख भी नहीं पाया देख क्या सही से महसूस भी नहीं कर पाया उस नवजात को क्या पता था कि वह ग्यारहवें दिन दुनिया नहीं देख पाएगा दरअसल आपको बता दें कि थाना तिलहर क्षेत्र के रतूली गांव निवासी मैकूलाल ने बताया कि दस दिन पहले उसके पोते का जन्म हुआ था लेकिन आज सुबह सांप ने उसके पैर में काट लिया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।