स्योहारा (बिजनौर) । आज दिनांक 9 अगस्त को नरेंद्र कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज में फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर काशिफ अज़ीज़ ने असेंबली में सभी बच्चों को संबोधित करते हुए आंखों को स्वस्थ रखने के गुण सिखाएं।
उन्होंने बताया की अगस्त चिल्ड्रंस आई हेल्थ एंड सेफ्टी का महीना है इसी उपलक्ष में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 600 बच्चों की कंप्यूटराइज्ड जांच की गई और पाया गया के तकरीबन 60 बच्चों को चश्मा की जरूरत है और 20 बच्चे आई फ्लू की बीमारी से संक्रमित हैं।
आई फ्लू से संक्रमित बच्चों को निशुल्क दवाइयां दी गई और जिन बच्चों की नजर कमजोर है उन्हें चश्मे की सलाह दी गई। कैंप में उपस्थित रहे डॉक्टर अब्दुल्ला एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट अब्दुल रहमान की मौजूदगी रही।इस कैंप की सफलता पर डॉक्टर काशिफ अजीज ने कॉलेज प्रबंधक, टीचर्स, साथ आए डॉक्टर और कॉलेज स्टाफ का आभार व्यक्त किया।