बिसौली/बदायूं : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज व बैंड बाजों के साथ रैली निकाली। रैली में शामिल पुलिसकर्मी भारत माता की जय आदि नारे लगाते चल रहे थे। इससे पहले पूर्वाह्न ग्यारह बजे तहसील, कोतवाली व नगरपालिका प्रांगण में कर्मचारियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। एसडीएम कल्पना जायसवाल ने तहसील परिसर में शपथ दिलाई। यहां नायब तहसीलदार गिरजाशंकर यादव, अजहर अली, जहीर आलम, प्रदीप गुप्ता, कुलदीप पाराशरी, बंटी आदि मौजूद रहे। कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला ने पुलिसकर्मियों को पंचप्रण विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलाई। यहां क्राइम इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, चौकी प्रभारी योगराज सिंह, सनी.चौधरी, राहुल कुमार, दीपक तोमर आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे। नगरपालिका प्रांगण में चेयरमैन अबरार अहमद व प्रभारी ईओ डा. शैलेन्द्र सिंह ने कर्मचारियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। यहां वरिष्ठ लिपिक मशकूर खान, राजीव कुमार, महेश शर्मा, यशोदानंदन, विकास बाबू, जितेन्द्र, मनु, साहब सिंह, सनी, आयुषबाला आदि मौजूद रहे।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली