रिपोर्ट:तबरेज नियाज़ी
जलालपुर/जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जलालपुर थाना क्षेत्र के पीड़िता महिला ने थाना प्रभारी जलालपुर से लगाई न्याय की गुहार । चार पहिया वाहन द्वारा चार लोगो का एक्सीडेंट होने के सम्बन्ध में, प्राथीन गंजू देवी पत्नी धर्मेन्द्र, ग्राम करदहाँ पोस्ट असबरनपुर थाना जलालपुर, जिला जौनपुर की स्थायी निवासिनी है, 8 अगस्त की शाम 06:15 बजे काले रंग की स्कोपियो गाडी न०. यूपी 62 सीएमटी 779 को ड्राईवर विपुल सिंह पुत्र कृपयनरायन सिंह द्वारा चार लोगो का एक्सीडेंट कर दिया गया जीसमें घायल कुमकुम 26 वर्ष, सपना 20 वर्ष, अदिती 05 वर्ष तथा सागर 1.5 वर्ष को काफी चोटें आयी, जब चालक गाड़ी से बाहर निकला तो पता चला की शराब के नशे में बिल्कुल धुत है, उसके बाद 108 बुलाकर बगल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी इलाज के लिए भेजा गया, तथा मौके पर पुलिस सहायता 112 भी पहुंची घायलों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों के परिजन माता- पिता दोनो ही दिव्यांग है, चालक दबंग परिवार से सम्बन्ध रखता है, रात के समय प्रार्थनी के घर पर गोलबन्ध होकर गये। जिसमे उपेन्द्र सिंह, हृदयनरायन सिंह, सभाजीत सिंह, पंकज सिंह तथा प्रहलाद सिंह द्वारा परिजनो को गाली गलोज जाति सूचक शब्द चमार सिवार बोलते हुए, धमकी देने लगे की थाना पर कोई प्रार्थना पत्र किये तो जान से हाथ धो दोगे, प्राथीर्नी बहुत भयभीत है पीड़ित प्राथीन के द्वारा प्रार्थना पत्र देखकर थाना प्रभारी से गुहार लगाया गया की दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उचित कानूनी कार्यवाही करे जिससे प्रार्थनी को न्याय मिल सके।