नागपंचमी:आज 21 अगस्त सोमवार को नाग पंचमी का त्योहार है। इस त्योहार को लेकर मान्यता यह है कि नाग देवता को प्रसन्न करने से भगवान शिव भी आप पर प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। पंचमी के दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर व्रत और पूजा का संकल्प लें। पूजा स्थल पर नागदेवता का चित्र लगाएं या मिट्टी के सर्प देवता बना कर उनको लाल कपड़ा बिछाकर चौकी पर स्थापित कर दें। हल्दी, रोली, चावल,कच्चा दूध और फूल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा करें। तत्पश्चात कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर नाग देवता को अर्पित करें। नाग पंचमी के पावन अवसर आप सभी पाठकों ,दर्शकों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
शिव की शक्ति के साथ
शिव की भक्ति के साथ
आपको इस शुभ अवसर पर
जिंदगी में तरक्की मिले
नाग पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
नाग महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
उन नाग देवता को है मेरा वंदन
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।
शिव शंकर के गले में विराजे
ऐसी है नाग देवता की माया
खुशियों से भर जाता जीवन उनका
जिसने नाग देवता का मन से चाहा
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।
भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना।
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।