सहसवान/बदायूं : संघटक राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के संरक्षण में एक व्याख्यान माला आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़कर कार्य करना चाहिए तभी हम प्रगति कर सकते हैं। गृहविज्ञान विषय की छात्राओं को वेस्ट मैटीरियल से शो पीस बनाना सिखाते हुए एवं गृहविज्ञान की उपयोगिता बताते हुए राजकीय महाविद्यालय भदपुरा नवाबगंज की गृहविज्ञान विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रगति सक्सेना ने कहा – आज हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता को जानना आवश्यक है ।
हमारे दैनिक जीवन में धन का संचय आवश्यक है इसके लिए हमें बेकार की वस्तुओं को उपयोग में लाना आवश्यक है। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र डॉ प्रीति गुप्ता ने कहा – हमें जाति धर्म से ऊपर उठकर आगे बढ़ना चाहिए। हम सब भारतीय हैं यही विचार रखकर कार्य शैली अपनानी होगी तभी भारत समृद्ध होगा।
डॉ रजनी गुप्ता ने समाज और परिवार की व्याख्या करते हुए दोनों को ही महत्वपूर्ण बताया। डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम बचत करना सीखें तो एक कुशल गृहिणी बनकर घर परिवार चला सकते हैं वही बच्चों को भी बचत करना सिखा सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर सोनम, डॉ महिपाल सिंह, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ नीति सक्सेना, डॉ राजेश सिंह, डॉ सौरभ नागर, डॉ टेकचंद, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ मुरली धर मित्रा, डॉ सूर्य प्रताप गौतम, मनोज कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। छात्राओं व छात्रों में रानी,शीतल, राधा, नज्मोसहर, नूरेसबा, सबा, रुही, जुनैद रुखसाना, रामसेवक,हरीश व दीपक आदि की उपस्थिति रही। अंत में डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व डॉ रजनी गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)