सहसवान/बदायूं : एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने सहसवान कछला मार्ग पर डॉ आर.एन. गुप्ता पैरामेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनमानस को सुरक्षा देना पुलिस का दायित्व है। उन्होंने पुलिस चौकी का निर्माण कराकर विभाग को देने के लिए पैरामेडिकल कॉलेज संचालकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया कि चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी चौकी पर रहकर ड्यूटी करेंगे। सहसवान से कछला तक कोई पुलिस पिकेट न होने से यहां से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों में असुरक्षा की भावना रहती थी। पुलिस चौकी के स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। बता दें कि सहसवान से कछला तक करीब 20 किमी लंबे मार्ग पर कोई पुलिस चौकी नहीं थी। यहां हाल ही में डॉ रामनिवास गुप्ता पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है।
कालेज द्वारा पुलिस चौकी की स्थापना के लिए भवन का निर्माण करके पुलिस विभाग को सौंपा गया। मंगलवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं शिलापट का अनावरण किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप सिंह, डॉ. रामनिवास गुप्ता, डॉ. कैलाश चंद्र गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता (एड.), डॉ. आदित्य गुप्ता, डॉ. अभिनव गुप्ता, डॉ. अमोल गुप्ता, सौरभ माहेश्वरी, अमित किशोर गुप्ता, सेवानिवृत्त सीओ सर्वेंद्र सिंह, कोतवाल विशाल प्रताप सिंह, एसआई लवगिरी, जैनुल आब्दीन प्रधान, प्रमोद गुप्ता फौजी, मोहम्मद निजाकत, लाल यादव आदि मौजूद रहे ।
✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)