सनातन धर्म में सृष्टि की रचना करने वाले भगवान विश्वकर्मा जयंती हर साल 17 सितंबर को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन सभी लोग परम पिता भगवान ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र माने जाने वाले विश्वकर्मा की पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं और उनसे मन की मुराद पाने के लिए कामना करते हैं।वास्तु शिल्प के रचनाकार माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर साल कन्या संक्रांति के दिन पड़ती है, ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा का जन्म कन्या संक्रांति के दिन हुआ था। तभी से विश्वकर्मा की पूजा की जाने लगी।
आप सभी देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।