उप शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली, गजेंद्र कुमार ने शाहजहांपुर के कई माध्यमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदीप शर्मा साथ रहे। एबीरिच इंटर कॉलेज, देवी प्रसाद इंटर कॉलेज सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन गर्ल्स हाई स्कूल, इस्लामिया इंटर कॉलेज तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का गहनता से निरीक्षण किया और सभी प्रधानाचार्य को छात्र उपस्थिति में सुधार करने, विद्यालय में अभिलेखों की साफ सफाई के साथ रखरखाव, प्रयोगशालाओं का बेहतर उपयोग करने के निर्देश दिए। सबसे अधिक समय तक देवी प्रसाद इंटर कॉलेज में निरीक्षण किया और अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक महासभा के जिला अध्यक्ष डा. अमर सिंह, महामंत्री राम सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, रामौतार शर्मा, धीरज शर्मा, अलंकार सिंह,आदि ने उप शिक्षा निदेशक गजेन्द्र कुमार को बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीडीआर ने कहा शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता है शिक्षक को कभी भी अपने को वेतन भोगी कर्मचारी न मान कर एक कल्याणकारी कार्यकर्ता मनाना चाहिए, शिक्षक होना एक गौरव की बात है। उन्होंने कहा शिक्षा के स्तर में आई गिरावट चिंता का विषय है इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे शिक्षक को अध्यापन से पहले हर हालत में अध्ययन करना चाहिए तभी वह छात्रों को कुछ बेहतर दे पाएगा। उन्होंने शाहजहांपुर के विद्यालयों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यहां पर अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की उपस्थिति के आज भी प्रमाण सुरक्षित हैं ऐसे विद्यालयों में जाना हमारे लिए गौरव की बात है।राम सिंहप्रभारी मीडिया सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *