असल हम आपको बताते चलें यूपी के शाहजहांपुर घंटाघर चौराहे पर बना टावर में घुस गया बंदर घुसने के बाद वह घड़ी से नहीं निकल पाया वह चारों तरफ घड़ी में ही घूमता रहा आज दो दिन हो चुके हैं बंदर उसके अंदर भूखा प्यासा तड़प रहा है लोगों का कहना है यह बंदर दो दिन से घड़ी में बंद है बंदर ने निकलने का बहुत प्रयास किया मगर वह घड़ी से बाहर नहीं निकल सका