*लखीमपुर खीरीसंसारपुर खीरी कस्बे के बीचों–बीच से निकले नेशनल हाइवे पर कब्जा जमाए गौवंशियों ने एक और युवक को मौत की नींद सुला दिया, असमय ही काल के गाल में समाए कस्बे के सतीश कुमार शर्मा उर्फ हरिकरन पुत्र सीताराम शर्मा 32 वर्ष कस्बे के नेशनल हाइवे पर बाजार से अपने घर वापिस लौट रहा था, बीते गुरुवार की शाम कस्बे की जिला सहकारी बैंक के पास हाइवे पर डेरा जमाए खड़े गौवंशियो से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी प्रभात कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव सिपाही, राजकुमार ने घायल सतीश को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय लखीमपुर रेफर कर दिया जिला अस्पताल में कुछ देर चले इलाज के बाद डॉक्टरों की टीम ने उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया जहां पर उसका इलाज किया जा रहा था बीती रात्रि हालात खराब हुई परिजन उसे इलाज के लिए लखनऊ में एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई शनिवार की सुबह उसका शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के शाले हरीश कुमार ने मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने हेतु थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की प्रार्थना पत्र के आधार पर चौकी प्रभारी ने शव को सील कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। एक महीने के अंदर गोवंशीय पशुओं से टकराकर कई लोग घायल हो चुके हैं और यह दूसरी मौत हुई है कस्बा वासियों ने गोवंशियों के कारण हो रही असमय मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों से आवारा पशुओं से निजात दिलाये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *