जिलाधिकारी ने स्वच्छता की सभी को दिलाई शपथ।

कानपुर देहात जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी मनरेगा, सीएमओ तथा सभी विकास खण्डों से एडीओ पंचायत, बीडीओ आदि उपस्थित रहे।बैठक में जिला पंचायतीराज अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 22697 व्यक्तिगत शौचालय का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसमें 20111 लाभार्थियां को 12000 रूपये की दर से तथा 4200 लाभार्थियों को 6000 की दर से धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष लाभार्थियों को अतिशीघ्र धनराशि अवमुक्त किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने ठोस तरल अवशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत चयनित 27 ग्राम पंचायतों की समीक्षा की तथा शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये, समीक्षा के दौरान एडीओ पंचायत झींझक अनुपस्थित पाये गये, जिसका माह सितम्बर का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार सेवादेयता में एडीओ पंचायत सन्दलपुर की प्रगति खराब पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये।दतोपरान्त स्वच्छता ही सेवा‘‘कचरा मुक्त भारत‘‘ के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाडा तथा ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक सम्मपत्तियों यथा पंचायत घर, सामुदायिक शौचालय, ऑगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय की साफ सफाई अभियान चलाकर निर्धारित अवधि में कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 2 अक्टूबर 2023 से 31 जनवरी 2024 के मध्य सहभागी पंचायत विकास योजना तैयार की जानी है। जिसमें पंचायतों का विकास 9 पैरामीटर्स के अन्तर्गत करना है, जिसमें गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ्य गांव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जलयुक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, अत्मनिर्भर बुनियादी ढाचा युक्त गांव, सामाजिक रूप से न्यायसंगति एवं सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी मुख्य है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा विभिन्न बिन्दुओं में जिन बिन्दुओं पर गांव की स्थिति कमजोर है उसे वरियता देकर उस पर पहले कार्य कराया जाये। इसी मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति सभी अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *