लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जिले में तीन साल बिता चुके पुलिसकर्मियों के तबादला जल्द करने वाली है ।गामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीजीपी मुख्यालय ने स्थानान्तरण की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत जिलों में तीन साल से तैनात पुलिस कर्मी हटाए जाएंगे। तीन साल की सेवा अवधि की कट आफ डेट 31 मई 2024 होगी। जिलों में तैनात इंस्पेक्टरों व सब इंस्पेक्टरों के समायोजन व स्थानान्तरण की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी करने को कहा गया है। ऐसे अराजपत्रित पुलिस कर्मियों का सेवा विवरण 30 सितंबर तक मुख्यालय भेजने को कहा गया है, जिनका समायोजन नहीं हो पा रहा है।

तबादले के लिए ये होंगे आधार

एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से इस संबंध में रविवार को देर शाम सभी एडीजी जोन और सात पुलिस कमिश्नरों को पत्र भेजा गया। इसमें कहा गया है कि निर्वाचन कार्य में लगा कोई भी इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर अपने गृह जिले में नियुक्त हो तो उसे जिले से स्थानान्तरित किया जाए। जो इंस्पेक्टर 31 मई 2024 तक पिछले चार वर्षों में तीन वर्ष की अवधि पूरी कर रहे हैं, उन्हें भी जिले से अन्य जिले में स्थानान्तरित किया जाएगा। जो सब-इंस्पेक्टर पिछले चार वर्षों में तीन वर्ष की अवधि कट आफ डेट 31 मई 2024 तक उस पुलिस सब डिवीजन में पूरी कर रहे हों, उनका स्थानान्तरण दूसरे पुलिस सब डिवीजन (जो उस विधानसभा क्षेत्र में न पड़ता हो) में किया जाएगा।इसी तरह जो सब इंस्पेक्टर 31 मई 2024 से पहले उस विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र में हुए चुनाव या उप चुनाव में नियुक्त रहे हैैं, का स्थानान्तरण भी उस पुलिस सब डिवीजन से अन्य विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा। तीन वर्ष की अवधि में इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर की उस जिले में पदोन्नति से पूर्व की नियुक्ति अवधि को भी जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed