प्रेस विज्ञप्ति भारतीय पारंपरिक खेल उत्सवविलुप्त होते प्राचीन खेलों जोड़ी, गदा, नाल व डम्बल को बढ़ावा देने के लिए दिनाँक 24 सितम्बर 2023 रविवार रात्री को अखाड़ा बजरंग व्यायामशाला, ईश्वरगंगी मे एक विराट दंगल किया गया, जिसमे कुल 57 पहलवानों ने हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को कुल 40500/- रुपये नकद धनराशि के साथ मेडल, सर्टिफिकेट व अंगवस्त्र दिया गया। मुख्य अतिथि श्री प्रदीप मधोक ‘ बाबा’ संरक्षक भारतीय पारंपरिक खेल रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री मदन यादव जी व श्री ज्ञानशंकुल सिंह ने किया।धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के आयोजक श्री मोहम्मद शाहिद ने किया।विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं-जोड़ी नम्बर-3 25-25 Kgप्रियांशु यादवजोड़ी नम्बर-2 30-30 Kgसरजू यादवजोड़ी नम्बर-1. 37-38 Kgआकाश यादवगदा 2 नम्बर 38 Kgअतुल पहलवानगदा 1 नम्बर 45 Kgभोला पहलवानडम्बल 1 नम्बर 45-45 Kgअभय पहलवानडंबल 2 नंबर 30-30 Kgप्रियांशु पहलवाननाल 78kgधनंजय पहलवाननाल 60kg दीपक पुरीदंगल कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री घन्शु पहलवान जी, श्री अन्ना पहलवान,हनुमान पहलवान, गुड्डू पहलवान, महेश पहलवान, रेयाज पहलवान, पार्षद सुनील यादव आदि का सहयोग रहा तथा हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।