उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर
बिजनौर के चांदपुर में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा ऐक्शन देखने को मिला है। उच्च अधिकारियों के आदेश पर चिकित्सा प्रभारी ने अपनी टीम के साथ अस्पताल व नर्सिंग होम पर कार्रवाई की है। चिकित्सा प्रभारी ने जांच के दौरान अनिमितताएं पाए जाने पर एक अस्पताल को सील कर दिया। जबकि 9 अस्पतालों की ओटी भी सील की है। दो को नोटिस दिया गया है। एक के रजिस्ट्रेशन के कागज सही पाए गए हैं। रात तक चली कार्रवाई में 13 अस्पताल व नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है। सोमवार को दिनभर चली कार्रवाई से अस्पताल व नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल मामला बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर क्षेत्र का है जहां सीएचसी स्याऊ (चांदपुर) प्रभारी डाक्टर केपी सिंह ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर अस्पताल व नर्सिंग होम पर बड़ी कार्रवाई की है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर केपी सिंह सोमवार को दिनभर चांदपुर क्षेत्र में अस्पताल और नर्सिंग होम पर जांच पड़ताल करते रहे। उनकी जांच पड़ताल सोमवार रात तक चली। इसके बाद बताया गया कि उनके द्वारा क्षेत्र के 13 अस्पताल व नर्सिंग होम पर जाकर जांच की गई है डॉक्टर केपी सिंह ने अपने जांच पड़ताल में अनियमितताएं पाए जाने पर एक अस्पताल को सील कर दिया है। साथ ही साथ 9 अस्पतालों के ऑपरेशन थियेटर (ot) को सील किया है। 2 अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं वहीं उन्होंने बताया कि एक अस्पताल का रजिस्ट्रेशन सही पाया गया है। दिनभर चली कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है। देखा जाए तो पिछले कई सालों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई गई जांच पड़ताल में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। मामले में डॉक्टर केपी सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों सीएमओ व एसडीएम के आदेश पर हम अपनी टीम के साथ अस्पताल व नर्सिंग होम की जांच पड़ताल करने पहुंचे थे। जहां पर हमें अनियमितताएं मिली हैं जिसके सापेक्ष में एक अस्पताल को हमने सील कर दिया है। 9 अस्पतालों की ओटी सील की है। एक अस्पताल के पेपर सही पाए गए। साथ-साथ दो अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक तरह से सील करने वाले अस्पतालों को भी नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी किए गए सभी अस्पतालों से 28 तारीख तक स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह लोग 28 सितंबर तक नोटिस में बताए गए अधिकारी के सामने सर्जन चिकित्सक की मान्य पत्रावली पेश करें।
सील किया होस्पिटल
गिल नर्सिंग होम ग्राम अकौंधा चांदपुर
ओटी सील किए अस्पताल व नर्सिंग होम
जीवन रक्षा होस्पिटल जलीलपुर रोड चांदपुर
MDS हेल्थ केयर चाईल्ड सेंटर दत्तियाना बस स्टैंड चांदपुर
समी नर्सिंग होम स्याऊ अड्डा चांदपुर
बुन्दू होस्पिटल अली मस्जिद के सामने पतियापाड़ा चांदपुर
सिटी नर्सिंग होम हल्दौर चौराहा चांदपुर
सहारा नर्सिंग होम हल्दौर चौराहा चांदपुर
फरहत नर्सिंग होम हल्दौर चौराहा चांदपुर
अबरार मेमोरियल होस्पिटल चांदपुर मलिक नर्सिंग होम मोहल्ला काजीजादगान निकट कराल रेलवे फाटक चांदपुर
नोटिस दिया गया है
लाईफ केयर होस्पिटल हल्दौर चौराहा चांदपुर
महताब जच्चा-बच्चा केंद्र हेल्थ केयर सेंटर निकट रेलवे फाटक चांदपुर।
ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट