वाराणसी में बड़े शान वा शौकत से आज जश्र ए ईद मिलादुन्नबी मनाया गया आज के 12 रबीउल अव्वल के दिन पैगम्बर मोहम्मद साहब जन्म हुआ इस खुसी में आज जश्र ए ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है जश्र ए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हजारों लाखों के तादाद में बच्चे बुजुर्ग नौजवानों ने सरकार कि आमद मरहबा के साथ झंडा लेकर नाराए तकबीर अल्ल्लाहु अकबर के साथ बड़े ही एहतराम के साथ में चल रहे थे छोटे बड़े गाड़ी से तबर्रुक तकसीम करते हुए चल रहे थे जगह जगह कैंप लगाकर पानी के साथ साथ तमाम तरह के खाने पीने तबर्रुक तकसीम किया जा रहा था लोगो ने बताया कि हर साल कि तरह इस साल भी जुलूस एं मोहम्मदी में आजाद पार्क पीलीकोठी बजरडीहा लल्लापुरा अलैईपुरा नई सड़क शेख सलीम फाटक गोदौलिया मदनपुरा शिवाला लोहता कोटवां शहर से लेकर गांव तक सजावट के साथ साथ जुलूस एं मोहम्मदी में सामिल इस्लामी झंडे के साथ अपने देश शान तिरंगा भी लेकर चल रहे नौजवानों ने नारा लगाते हुए सभी ने गंगा जमुना तहजीब के साथ लेकर चल रहे थे इस बीच गूलशन ए इस्लाम कमेटी के सदस्य के साथ कुछ पल रहने का मौका मिला