बिजनौर: नगीना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 74 के किनारे पर एक गुलदार के बच्चे का शव मिलने से वन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग के आलाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया वन अधिकारियों के मुताबिक, तेंदुआ का बच्चा नर है। जिसकी उम्र पांच से छह महीने के बीच है। बताया जा रहा है कि तेंदुए जब सड़क पार कर रहा था, तब एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वन विभाग की टीम द्वारा छानबीन में पता चला है कि गुलदार की मौत सड़क पार करने के दौरान किसी गाड़ी के नीचे आने से हुई है.जिसकी छानबीन की जा रही है।