**बिजनौर* _ जिले में बुखार तेजी से फैल रहा है। हर घर में दे रहा है दस्तक । हर दिन बुखार से पीड़ित रोगियो व मरने वाले लोगो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है सरकारी हो या निजी सभी अस्पतालों मैं हर दिन बुखार,मलेरिया, डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुखार आने के बाद शरीर में कमजोरी तब ही ज्यादा होती है, जब मरीज को डेंगू, मलेरिया या फिर चिकनगुनिया हो। मगर हैरानी की बात ये है कि मरीजों को इनमें से किसी बीमारी की पुष्टि नहीं हो रही है। हालांकि उनकी प्लेटलेट्स कम जरूर हो रही हैं। मेडिकल अस्पताल में रोजाना बुखार के 100 मरीज तक पहुंच रहे हैं।बुखार से पीड़ित होने के बाद 7 से 15 दिन तक रहता है शरीर में दर्द का असर मरीजों मैं हो रही कमज़ोरी की समस्या, डॉ की सलाह समय पर इलाज कराकर बरते सावधानी। *इन लक्षणों वाले आ रहे मरीज* – तेज बुखार होना- तेज सिर दर्द की समस्या होना- आंखों में दर्द होना- पूरे शरीर में दर्द होना- अधिक कमजोरी महसूस होना- पेट दर्द की समस्या होना। *डेंगू के लक्षण* – तेज बुखार आना- उल्टी आना- जोड़ों में दर्द होना- सिर दर्द और आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना- थकान महसूस होना- चिड़चिड़ापन होना। *किसी भी तरह से बुखार आने पर या दर्द होने पर अपने नजदीकी चिकित्सक से परामर्श करे। समय पर इलाज कराए।*