रिर्पोट नसीम अहमद

स्योहारा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकास खंड स्योहारा सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रशिक्षण का शुभारंभ ए0डी0ओ0 पंचायत करुणा चौहान,जल जीवन मिशन के वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर कुलवीर सिंह,JPS फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर विवेक त्यागी, ट्रेनर जितेंद्र कुमार,प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक सिसोदिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण में एडीओ पंचायत करूणा चौहान ने ग्राम प्रधानों को पंचायत राज व्यवस्था और पेयजल एवं स्वच्छता के बारे में बताया। वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर कुलवीर सिंह ने जल जीवन मिशन की क्यों आवश्यकता है। दूषित पानी पीने के नुकसान जल जीवन मिशन के का ढांचा एवं पानी की उपलब्धता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला कोऑर्डिनेटर विवेक त्यागी ने जीपीएस संस्था के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। एवं पानी समिति के बारे में बताया। ट्रेनर जितेंद्र कुमार ने पानी के स्रोत एवं भंडारण के विषय पर जानकारी दी। ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ दीपक सिसोदिया ने पंचायत प्रतिनिधियों का हितकारी बताया एवं पूर्ण सहयोग संगठन की ओर से देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत करुणा चौहान ,वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जल जीवन मिशन कुलवीर सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर जीपीएस फाउंडेशन विवेक त्यागी ,मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार ,अखिल भारतीय प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक सिसोदिया ,चेष्टा राजपूत राहुल ,सुशील एवं सम्मानित ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *