*

नहटौर(बिजनौर)- जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला फ़र्राशान निवासी शाहिद अंसारी नगर के ही मोहल्ला पंचायती मंदिर के पास स्थित ठंडी गली में लेडीज कपड़ो की दुकान चलाता है। बताया जाता है रात 10 बजे के करीब शाहिद अंसारी दुकान को बंद कर घर चला गया था। देर रात करीब 12.30 बजे सर्राफा बाजार में डयूटी कर रहे सिपाही उधर से गश्त पर निकले तो उन्होंने दुकान के शटर में धुआं निकलते देखा तो उन्होंने तुरंत पड़ोसीयो को जगाया और मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुचे और उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड के आने से पहले मोहल्लेवासियों ने समरसेबिल के पाइपों द्वारा पानी डालना शुरू किया बामुश्किल दुकान का शटर खुला जिसके बाद मोहल्लेवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। गली छोटी होने पर फायर बिग्रेड की बड़ी व छोटी गाड़ी वहां तक नही पहुच पाई। दुकान स्वामी ने बताया कि करीब 30 लाख का नुकसान हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed