डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गृहविज्ञान विभाग द्वारा प्रदर्शनी व मेला का सुंदर आयोजन कर विद्यार्थियों में हस्त शिल्पकला व पाककला का विकास कर उनमें रुचि जाग्रत करने का सफल प्रयास किया गया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ अतिथि श्री जितेन्द्र यादव जी,डॉ प्रगति सक्सेना,डॉ रश्मि सक्सेना,डॉ शिखा सिंह व प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के करकमलों द्वारा किया गया। फीता काटकर व दीपक प्रज्ज्वलित कर अनुमति मिलते ही कु ऋतु सिंह, डॉ मुकेश राघव,सना साजिद,ज्ञानेंद्र कश्यप,दिव्यांश सक्सेना,भूपेंद्र माहेश्वरी व नितिन माहेश्वरी के उत्साहवर्धन के साथ ही छात्राओं ने तत्परता के साथ अपनी पाककला भी दिखानी शुरू कर दी। असिस्टेंट प्रोफेसर कु ऋतु सिंह ने बताया कि पाकस्टाल के द्वारा वोकेशनल विषय फूड , हाइजिन व न्यूटेशियन की भी तैयारी हो रही है। जिसमें आहार व पोषण का भी स्टाल है । प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया कि माइनर विषय एडवरटाइजिंग व मार्केटिंग भी सीखने को मिल रहा है ।किस तरह अपने हस्तकार्य के द्वारा हम बिजनेस करके कौशल विकास कर सकते हैं। चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने छात्राओं के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। स्टाफ में डॉ नीलोफर, प्रभात सक्सेना, सत्यपाल यादव, निक्की माहेश्वरी गुलनार जमील, तृप्ति सक्सेना, वैभव तोमर आदि की सक्रिय व गरिमामयी उपस्थिति रही।

विशिष्ट अतिथि वर्ग में गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं से डॉ सरला चक्रवर्ती,श्रीमती शिल्पी तोमर,शालू तोमर, कमोनिका कालेज दहगवां से श्री ओमप्रकाश,सुनील कुमार, प्रमोद इण्टर कालेज सहसवान के प्रधानाचार्य रामसहाय बिन्द,क्रीड़ा शिक्षक श्री अनूप ,न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल दरियापुर के प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश यादव,श्री गौरव यादव, मनोज यादव आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
फूडस्टाल में बी ए प्रथम वर्ष की जहाना बी व सबा बी ने प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान मनु व इकरा के जलजीरा स्टाल व सीमा शिखा की आलू प्याज पकौड़ी स्टाल का क्रांति व सुधा तृतीय स्थान रहा। वहीं बी ए द्वितीय वर्ष के मन्तशा, शीतल, शगुफ्ता का भेलपूरी स्टाल प्रथम स्थान पर रहा। खुशी शर्मा ,नीहारिका यादव का ढोकला स्टाल द्वितीय स्थान पर रहा।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *