प्रयागराज। विगत 5 वर्षों से प्रतिदिन शाम 5 बजे से तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर बंधवा वाले बड़े लेटे हनुमान मंदिर के सामने प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों में भोजन प्रसाद वितरण कर रहा भईया जी का दाल भात परिवार अन्न क्षेत्र न सिर्फ प्रयागराज बल्कि पूरे भारतवर्ष के लोगों के लिए मानवीय सेवा, संस्कार, सहयोग, सक्रियता, समर्पण का एक अद्भुत आस्था का केंद्र बन गया है। जानकारी के अनुसार पिछले 5 साल से प्रतिदिन जरूरतमंदों को ताजा पौष्टिक भोजन प्रसाद वितरण करने वाले भईया जी का दाल भात परिवार एक ऐसा संगठन है जो कि बिना किसी नाम व बिना किसी व्यक्ति विशेष की फोटो की मात्र सेवा भाव से लगे अपने कार्यकर्ताओं के बल पर भोजन प्रसाद वितरित कर रहा है। इस अन्न क्षेत्र का इतना प्रभाव है कि आए दिन यहां पर लोग अपने जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ व अन्य स्मरणीय दिनों को मनाने के लिए आते हैं और जरूरतमंद लोगों में भोजन प्रसाद वितरित कराते हैं। बता दें कि इस अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन पूजन, हनुमान चालीसा पाठ व गौमाता को भोग लगाने के साथ भोजन प्रसाद वितरित किया जाता है।