कोतवाली परिसर में शुक्रवार को नवरात्र व रमजान पर्व को लेकर शांति सदभावना बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ शक्ति सिंह ने कहा कि दोनों त्योहारों पर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में बुद्धिजीवी वर्ग पुलिस का सहयोग करे। कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर निगाह रखे है। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। बैठक में कारी इस्तकार अशरफी, हाफिज शादाब रजा ओवैसी, जोगिंदर सिंह, जगतपाल, हाजी तस्लीम खां, मेहर खां, हाकिम सिंह, धर्मवीर, इरशाद खां, ठाकुर गब्बर सिंह, आशु खां, नकी अंसारी, सचिन, मुस्तफा खां आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं