विकासखंड सहसवान के संविलियन विद्यालय में गैर पंजीकृत बच्चे को मिड डे मील (एमडीएम) की पर्ची देने से मना करने पर एक दबंग ने प्रधानाध्यापिका के साथ अभद्रता व मारपीट की । पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी । पूरा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव डकारा पुख्ता के संविलियन विद्यालय का है यहां पर शाहजहां बेगम प्रधानाध्यापिका हैं उनका कहना है कि सुबह करीब 11:00 बजे विद्यालय में पंजीकृत उपस्थित छात्रों को एमडीएम की खाद्यान्न की राशन पर्ची का वितरण किया जा रहा था इसी दौरान गांव डकारा पुख्ता निवासी महाराज सिंह आए। विद्यालय में पंजीकृत उनके दो बच्चों को खाद्यान्न की पर्चियां दे दी गई इसके बाद अन्य दो बच्चों को जिनका विद्यालय पंजीकरण नहीं है उनके लिए भी महाराज सिंह पर्ची मांगने लगे इस पर प्रधानाध्यापिका ने उन्होंने मना किया तो गाली गलौज करने लगे विरोध पर मारपीट की इससे उनका चश्मा टूट गया । आरोप कि उन्होंने ऑफिस में रखा सामान फेंक दिया । शाहजहां बेगम ने थाना कोतवाली पहुंचकर महाराज सिंह के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने महाराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं