नवादा मोहल्ला में मदरसा इस्लाहल-मुसलमीन के छात्र मुहम्मद जुनैद रज़ा इब्ने शब्बीर बरकती ने पवित्र कुरान को अपने सीने मे मुकम्मल हिफ़्ज़ (याद)किया है। हाफिजो क़ारी फरीदुज़्ज़मा नूरी साहिब प्रोग्राम के मुख्य अतिथि रहे। मदरसे के अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने और बच्चे के पिता शब्बीर बरकाती ने उस्ताद क़ारी अब्दुल हादी और क़ारी राशिद हुसैन का माल्यार्पण किया। इस मौक़े पर हाफिज इरफान ने कहा कि पवित्र कुरान’ सभी लोगों के लिए एक मार्गदर्शक और जीवन जीने का एक संपूर्ण तरीका है। उन्होंने बताया कि जिनके बच्चे पवित्र कुरान को याद करते हैं, वे माँ बाप बहुत भाग्यशाली हैं। उन्होंने मदरसों के इतिहास पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि गणतंत्र के पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन, मुंशी प्रेमचंद, राम प्रसाद बिस्मल,मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि लोग मदरसे से पढ़े हुए हैं। मदरसे हमारे जीवन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं।
मौलाना शाहबाज रिजवी ने भी प्रोग्राम में अपनी तक़रीर से क़ुरान मजीद को याद करने का और उस पर अमल करने की फज़ीलत तफसील से बयान की।मदरसे के नाज़िम ए आला हाफिज़ अब्दुल हादी ने सभी लोगों का महफ़िल में शामिल होने पर शुक्रिया अदा किया। प्रोग्राम के अंत मे मुल्क में अमनो अमान खुशहाली तरक़्क़ी के लिए दुआ की गई।इस मौक़े पर हाफिज अजीम अल्वी, हाफिज अजमल, हाजी अखलाक साहिब, हाफिज सकलेन, आबिद सैफी और अन्य लोग उपस्थित रहे ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *