रिपोर्ट:रजनीश कुमार

अजीतमल औरैया।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत व्यापार मंडल के नवयुक्त जिला अध्यक्ष दीपक अवस्थी का व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया। व्यापारियों का खुलेआम शोषण करने वाले जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करेगा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष औरैया दीपक अवस्थी ने कहा कि जीएसटी विभाग के जो अधिकारी व कर्मचारी बड़े नगरों को छोड़ अब गांव तथा छोटे कस्बों में दुकान चलाने वाले ऐसे व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, जिनका टर्नओवर कभी 40 लाख के दायरे को नहीं छू सकता, जबकि सरकार द्वारा 40 लाख तक टर्नओवर वाले व्यापारियों जीएसटी पंजीकरण से बाहर रखा है। सरकारी आदेश को दरकिनार कर अधिकारी अवैध वसूली के लिए दबाव बनाकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।


उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश अब ऐसे अधिकारियों के खिलाफ दो दो हाथ करेगा।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक अवस्थी ने कहा कि किसी भी छोटे कस्बे अथवा गांव में जीएसटी अधिकारी जीएसटी पंजीकरण के लिए दबाव बनाते हैं तो उनको घेर कर बैठाया जाए और बड़े अधिकारी को बुलाकर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करेंगे।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि सर्राफा व्यवसायी किसी अंजान व्यक्ति से कोई सामान न खरीदें,यदि खरीदते भी हैं तो उस व्यक्ति का आधार कार्ड ,फोन नं अवश्य लें,और उस सामान की पूरी कीमत दें,अन्यथा व्यापार मंडल उनकी कोई मदद नहीं कर पायेगा, इस अवसर पर व्यापारी अपनें प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवायें इससे चोरी आदि के साथ व्यापारीयों का उत्पीड़न करनें वालों से भी मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर भारी संख्या में व्यापारी और पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *