रिपोर्ट:धर्मेन्द्र कसौधन(राष्ट्रीय ब्यूरो-एमडी न्यूज़)

महराजगंज/यूपी।महराजगंज जिले के नवागत जिलाधिकारी अनुनय झा ने कार्यभार ग्रहण किया। कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी महोदय को कार्यभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार गुप्ता, अपर एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह, एओ श्रीनाथ धर दूबे सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्राथमिकताओं को लेकर क्या कहा जिलाधिकारी ने
मीडिया से बातचीत के दौरान DM ने कहा कि, ‘जिलाधिकारी के रूप में उनकी प्राथमिकता शासन की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना होगा और जनपद संबंधी समस्याओं की समीक्षा कर उनका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।’ वहीं जिलाधिकारी अनुनय झा को पहली बार शासन ने जिले की कमान सौंपी है,अब देखना है कि अनुनय झा किस तरह जिले की शासन व्यवस्था देखते हैं।फिलहाल केंद्र सरकार के स्लोगन ‘सबका साथ सबका विकास’ को लेकर कार्य करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *