धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश):यू पी के जनपद महराजगंज के निचलौल में स्थित संजीवनी हॉस्पिटल ने मरीजों के लिए किया निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन।इस प्रकार के निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन प्रत्येक सप्ताह सुबह 10 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।वही दिनाँक 03/04/2022 जाँच शिविर में भारी संख्या में मरीजों का जांच कार्य जारी रहा,जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचकर बीमारियों की जांच करवाएं।
जांच विशेषज्ञों में जनरल फिजिशियन डॉक्टर इंद्रजीत सिंह,ने छाती रोग,स्वास रोग,मधुमेह गैस ,घुटने का दर्द आदि की जाँच की।वहीं डॉक्टर तनवीर आलम (लैप्रोस्कोपिक एंड जनरल सर्जन),स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी जायसवाल ,आयुर्वेद शास्त्री वैध अशोक कुमार कलवार ने मरीजों की जांच एवं इलाज किया।जांच में ब्लड प्रेशर, सुगर,गठिया,सायटिका, माइग्रेन, दर्द, स्त्री रोग -बच्चेदानी की समस्या, एवं स्त्री संबंधित विभिन्न रोग एवं अन्य विभिन्न प्रकार के रोगों का जाँच एवं संबंधित बीमारियों का दवा भी दिया गया।
जांच कार्यक्रम में संजीवनी हॉस्पिटल के शाखा संचालक वृहस्पति पटेल, शाखा प्रबन्ध मुन्ना यादव , काजल पाण्डेय, अनूप मिश्रा,राजकुमार ,रुक्मणी यादव सहित फील्ड वर्कर एवं स्टाफ नर्स के सहयोग से जांच शिविर को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा रहा है।