रिपोर्ट:आसिफ रईस
बिजनौर नजीबाबाद।महासम्मेलन में लिए गए मुख्य निर्णय:- हर बच्चा पड़ेगा देश आगे बढ़ेगा, डीजे बजाना, बारात चढ़ाना, बाल मजदूरी कराना, अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित करना, लड़की पक्ष पर दबाव बनाकर दहेज लेना, तथा अपनी पसंद का खाना लेना, शराब पीना पिलाना, जुवा सट्टा खेलना, माता-पिता का अपमान करना, लड़की पक्ष को मंगनी के नाम पर सबको ज़ेवर कपड़े देने के लिए मजबूर करना के विरुद्ध निर्णय लिए गए
भुड्डी मंडावली नजीबाबाद हर बच्चा पड़ेगा देश आगे बढ़ेगा के उद्देश्य से आयोजित विशाल महासम्मेलन मुस्लिम धोबी समाज ग्राम भुड्डी मंडावली तहसील नजीबाबाद में आयोजित किया गया मौलाना अनवारुल हक़ ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद बिजनौर मुस्लिम धोबी समाज के सभी जिम्मेदार और उलेमा समाज में फैली कुरीतियों को रोकने के लिए आगे आए और भारतीय संविधान को सामने रखते हुए रूपरेखा तैयार की गई विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिए गए कि हर बच्चा पड़ेगा देश आगे बढ़ेगा, डीजे बजाना,बारात चढ़ाना, बाल मजदूरी कराना, अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित करना, लड़की पक्ष पर दबाव बनाकर दहेज लेना, तथा अपनी पसंद का खाना लेना, शराब पीना पिलाना, जुवा सट्टा खेलना, माता-पिता का अपमान करना, लड़की पक्ष को मंगनी के नाम पर सबको ज़ेवर कपड़े देने के लिए मजबूर करना इस्लामी एतबार से और कानूनी एतबार से गलत है।इसलिए पूरे समाज को इनसे बचना और बचाना जरूरी है।
श्री सिकंदर क़ससार ने कहा कि हमने समाज में फैली हुई बुराइयों को रोकने के लिए बड़े स्तर पर हर गांव कस्बे में अभियान चलाया और हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जो भी भारतीय संविधान अनुसार लड़की पक्ष को मजबूर करके प्रताड़ित करेगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का काम करेंगे।
प्रधान शहाबुद्दीन ठेकेदार ने कहा कि हमने समाज को एकजुट करने के लिए हर वह प्रयास किया जो आज के समय में बहुत कम लोग करते हैं और हमारी मेहनत रंग लाई जनपद बिजनौर के मुस्लिम धोबी समाज ने समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया हम समाज के लिए तन मन धन से तैयार थे और तैयार रहेंगे
शाहिद प्रधान जटपुरा ने कहा कि आज हमारे छोटे-छोटे बच्चे नशा कर रहे हैं, जुवा सट्टा खेल रहे हैं, मां-बाप का सम्मान नहीं करते, शिक्षा से बहुत दूर हैं इसलिए सिर्फ मुस्लिम धोबी समाज को ही नहीं सभी वर्ग और सभी समाज के लोगों को शिक्षा नशा जुवा दहेज़ के विरुद्ध आगे आना चाहिए, नफीस उर्फ खन्ना ने कहा कि जो लड़के शराब पीते हों हम उनका नशा मुक्ति केंद्र या अन्य स्थानों पर इलाज कराएंगे यदि वह शराब या नशा छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते तो हम उसका बहिष्कार तो नहीं करेंगे मगर मुस्लिम धोबी समाज किसी शराबी के पल्ले अपनी लड़की को नहीं बांधेगा।
कारी मोहम्मद दिलशाद ने कहा कि कोई भी सामाज जब तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक के वह शिक्षा का दामन ना थाम ले महासम्मेलन मुस्लिम धोबी समाज आयोजक कमेटी बहुत जल्द गर्ल्स इंटर कॉलेज का निर्माण करेगी जिसमें आलिमा का कोर्स भी रखा जाएगा
और सभी को आगे बढ़ने और देश को आगे बढ़ाने का मौका देंगे।
महासम्मेलन को मुफ्ती इरशाद, मास्टर फरीद अहमद कारी वाजिद,मेहबूब क़ससार,इसरार अहमद, प्रधान इरफान, साबिर डीलर डॉ वकील, डॉक्टर फारूक, सरफराज आलम बाबू भारती, अय्युब फौजी, नईमुद्दीन मोहम्मद इदरीस , हाजी जमील खलील अहमद मोहम्मद आबिद, मोहम्मद फुरकान आदि ने संबोधित किया
महासम्मेलन की अध्यक्षता हजरत कारी शफीकुर्रेहमान साहब देवबंद तथा संचालन मौलाना अनवारुल हक ने किया महासम्मेलन का आगाज़ परी इब्ने हसन की तिलावत और कारी गुलफाम हैदर की नाते पाक से हुआ
महासम्मेलन में आयोजक और संयोजक कमेटी ने एमबीबीएस कर रहे हैं बच्चों को तथा मुस्लिम दो भी समाज के सभी ग्राम प्रधानों और जिम्मेदार लोगों को सम्मानित भी किया इस मौके पर शफीक बिजनौरी कारी इकराम क़ासमी, मौलाना मोईन मौलाना मुबीन, कारी मेहताब, इमरान तिसोत्रा, अनीस, नौशाद कनकपुरी, इमदाद, शाकिर डीलर, मेहमूद क़ससार, डॉ हसीनुद्दीन, मौलाना वसीम मुफ्ती सलमान कारी मोहसिन,उस्मान ठेकेदार, जाकिर ठेकेदार शमशीद ठेकेदार
आदि करीब 20000 मुस्लिम धोबी समाज के लोगों ने महासम्मेलन में भाग लिया।