मिर्ज़ापुर। शारदीय नवरात्रि के पावन शुभारंभ होने पर जय हिन्द मानवाधिकार एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद ने संगठन से जुड़े सभी समाजसेवियों का आह्वान किया है कि वे इस विशेष शरदीय नवरात्रि में विशेष शक्ति साधना के साथ मातृशक्ति के सम्मान हेतु स्थाई कार्य योजना बनाकर कार्य करें। जानकारी के अनुसार संगठन प्रमुख आर के फिरोज अहमद ने संगठन के सभी समाजसेवियों के लिए जारी संदेश में कहा है कि वे इस विशेष शरदीय नवरात्रि के 9 दिनों में अपने संगठनात्मक, आध्यात्मिक, भौतिक, संस्कारिक, मानसिक, वाचिक, शारीरिक, सामाजिक, व्यवहारिक विकास हेतु शक्ति साधना करते हुए मातृशक्ति का सम्मान करें तथा संगठन के महिला विंग (मातृशक्ति) को बढ़ावा दें। बता दें कि जय हिन्द मानवाधिकार एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद शक्ति साधना पर्व नवरात्रि में अपने सभी समाजसेवियों को अपने संगठन में अधिकतम मातृशक्ति को जोड़ने का कार्य करने व सभी टीम द्वारा कम से कम 9 सदस्यीय मातृशक्ति टीम (महिला टीम) का गठन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।