रिर्पोट :नसीम अहमद

बिजनौर।कार्यक्रम में आये अतिथियों का अमोबा के पदाधिकारियों द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया।
आपको बता दें बिजनौर के स्योहारा में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन द्वारा ।


सर सय्यद अहमद खां की 206 वीं जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख अतिथि के रूप में पहुंचे इश्तियाक अली एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज बदायूँ ने किसी भी देश की तरक़्क़ी के लिए सबसे ज़रूरी है तालीम जिस पर सर सय्यद साहब ने काम किया हमे उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए तालीम के लिए काम करना चाहिए और आपस मे सभी देशवासियों को मिलजुलकर रहना चाहिए।


जनरल सेक्रेटरी अमोबा जावेद शम्स ने बताया अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी देश का एक उत्कृष्ठ संस्थान है जिसकी स्थापना का सपना सर सैयद अहमद खान ने देखा था. 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में भारत में मुस्लिमों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने उनकी शिक्षा का बीड़ा उठाया और स्कूल खोलने से शुरूआत की. आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उन्होंने एक कॉलेज खोला जो बाद में यूनिवर्सिटी में बन गया. आज तक इस यूनिवर्सिटी से कई नामी गिरामी हस्तियां पढ़ कर दुनिया में अपने देश और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन कर चुकी हैं।


कार्यक्रम का संचालन फ़हीम क़ुरैशी डीडी न्यूज़ और जावेद शम्स जनरल सेक्रेटरी अमोबा ने सयुंक्त रूप से किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ख़ुर्शीद हसन अध्यक्ष अमोबा ने की ।कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए सर सय्यद खान के दिखाए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर डॉ कमाल अहमद,उबेद उर्रहमान,पूर्व विधायक कांठ अनीस उर्रहमान, डॉ आसिफ़ अंसारी,डॉ ख़ुर्शीद हसन,अहसन एडवोकेट, अरशद जमाल ज़ैदी,जावेद शम्स,फहीमुउद्दीन एडवोकेट, डॉ साबिर ज़ैदी,डॉ अज़ीमुद्दीन, डॉ जेपी शर्मा,हाजी ज़ीशान अली,पालिकाध्यक्ष शैख फैसल वारसी,डॉ साबिर, फ़िरोज़ हैदर, सहित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन ए एम यू के तराने के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *