रिपोर्ट:विनोद यादव
आज दीपशिखा कन्या इंटर कॉलेज पीपीगंज गोरखपुर में मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी श्री रत्नेश्वर सिंह जी थाना अध्यक्ष पीपीगंज आशीष कुमार सिंह जी की विशेष उपस्थिति रही रत्नेश्वर सिंह जी ने छात्राओं को जागरुक करते हुए 1098 1090 112 108 102 टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारी दी तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन के प्रति भी उन्होंने छात्राओं को जागरूक किया थाना अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह जी ने छात्राओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी तथा किसी भी प्रकार के संकट में सहयोग का वचन दिया कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आशा त्रिपाठी जी ने मैं छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने को कहा और किसी भी संकट में ना घबराने की सलाह दी।
दीपशिखा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय प्रकाश त्रिपाठी जी ने आए हुए अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निरंतर चलते रहने चाहिए जिससे छात्राओं के मन का भय दूर हो सके कार्यक्रम का संचालन श्री आदर्श वर्धन पाठक जी द्वारा किया गया इस मौके पर छात्राओं द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।