रिपोर्ट:मोहम्मद फैज़ान
स्योहारा ( बिजनौर)- यूनिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष आसिफ रईस के नेतृत्व में सभी पत्रकार क्लब के सदस्यो ने नवागत थानाध्यक्ष को शॉल ओढाकर स्वागत व सम्मानित कियाl
थाना अध्यक्ष धीरज सिंह सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मैं और पुलिस प्रशासन पूर्ण से आपके साथ है तथा अपने अपने महत्व को समझना चाहिए। अपने तन मन की रक्षा करनी चाहिए काफी विचारो व सलाह सम्बन्धित उच्चारण कर काफी बाते कही और कोई भी घटना घटित हो या हमारे द्वारा कोई भी मदद चाहिए हो तो हम सदेव आपके साथ खड़े है कही भी किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न नही किया जाएगा l ओर यूनिटी क्लब को अपना साथी बताते हुए सभी साथियों से प्रशासन मैं सहयोग की अपील भी की तथा सभी को जागरूक होने को कहा। जिसमे यूनिटी प्रेस क्लब के साथियों ने थाना अध्यक्ष का आभार व्यक्त कर अपनी बाते रखी और दिल से इतनी इज़्ज़त देने पर शुक्रिया अदा किया। जिसमे मौजूद अध्यक्ष आसिफ रईस,महा सचिव एडवोकेट जफर इकबाल, उपाध्यक्ष बाबू अंसारी, सचिंव इमरान उस्मानी, कोषाध्यक्ष फरीद अंसारी,प्रवक्ता अजहर अहमद,प्रचार मंत्री जुबैर हसन ऊर्फ अर्शी, मीडिया प्रभारी दानिश खान, फैजान खान,डॉक्टर इश्तियाक अली, भारती देवी,करीम राणा,साजिद मालिक,इरफान अहमद आदि लोग मौजूद रहे।