हरदोई जिले में बिलग्राम रोड पर सुरसा थाना क्षेत्र में मलिहामऊ के निकट सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। इससे ट्रैक्टर ड्राइवर व मजदूर घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया है, जबकि मजदूर का इलाज चल रहा है।
कोतवाली शहर के गुरुगुज्जा निवासी पिंटू (35) गांव के संदीप का ट्रैक्टर चलाता था। रविवार की सुबह गांव निवासी अशोक उर्फ बबलू (30)के साथ गोबर की खाद खेत में डालने के लिए ट्राली में भरकर खेत पर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में सुरसा थाना क्षेत्र के मलिहा मऊ के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया।
इससे ट्रैक्टर ड्राइवर पिंटू व मजदूर अशोक उर्फ बबलू घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को पुलिस लेकर मेडिकल कॉलेज आई। यहां पर डॉक्टर ने ट्रैक्टर ड्राइवर पिंटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि मजदूर अशोक का इलाज चल रहा है। पिंटू कि अभी शादी नहीं हुई थी और पांच भाइयों में तीसरे स्थान पर था।
