संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,
नजीबाबाद। मदरसा अलमहदुल इस्लामी मदीनातुल उलूम अल्खेरिया अलीपुरा के दीनी इजलास में कुरान हिफ्ज करने वाले दो बच्चों की दस्तारबंदी की गई। चेयरमैन इंजीनियर मौअज्ज्म, मुफ्ती जावेद कासमी ने कुरान हिफ्ज करने वाले हस्सान और उजैफा को पगड़ी पहनाई। अफजलगढ़ से आए मौलाना शौकत अली ने कहा कि कुरान अल्लाह की पाकीजा किताब है। इसको पढ़ना और सीने में उतारने वालों की जिंदगी खुशनुमा होती है। उन्होंने बच्चों को कुरान की तालीम दिलाने की सलाह दी।
मौलाना कारी सलीम अहमद के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन इंजीनियर मौअज्ज्म, मौलाना असलम कासमी, मुफ्ती असरार, मुफ्ती अजहर, कारी अब्दुल हलीम, मौलाना जावेद कासमी, अनीस विशाल, इमरान जैदी, अच्छन राईन, नवाब अली आदि उपस्थित रहे।