संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,
शिवाला कलां (बिजनौर)। पटाखे के ऊपर स्टील का गिलास रखकर आतिशबाजी करने में कक्षा सात के एक छात्र की जान चली गई।
पटाखा फटते ही गिलास के टुकड़े-टुकड़े हो गए। गिलास का एक टुकड़ा छात्र के पैर में जा घुसा। काफी देर तक घायल होने की बात को डर की वजह से छुपाए रहा, बाद में जब अधिक रक्त बहने लगा तो परिवार वालों को खबर लगी। हायर सेंटर ले जाते हुए उसकी रास्ते में ही मौत हो गई है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, उधर बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
रविवार की देर शाम गांव मोरना निवासी महेश कुमार का पुत्र शौर्य (14) आसपास के बच्चों के साथ आतिशबाजी कर रहा था। पटाखे छोड़ते समय एक बम को चलाने के लिए उसके ऊपर स्टील का गिलास रख दिया। बम चलते ही स्टील का गिलास टुकड़े-टुकड़े होकर शौर्य के ऊपर गिर गया। गिलास ऊपर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां धामपुर ले गए। धामपुर के चिकित्सक ने गंभीर हालत देख हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर कर दिया।
मुरादाबाद ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई। गांव में मौत की सूचना पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पहुंचे और जानकारी ली। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार किया।