रिपोर्ट:राहुल राव(मध्य प्रदेश ब्यूरो)
मध्य प्रदेश(नीमच)।यदि आप भी खंडेलवाल ऑटो डील से पुरानी बाइक लेते हैं तो हो जाएं सावधान। नीमच शहर का खंडेलवाल ऑटो डील जो पुरानी गाड़ियों की खरीदी व बिक्री करता है। लोगों को सस्ती गाड़ी देने के नाम पर लगता है चुना किस तरह लोग आसानी से फंस जाते हैं बाइक डीलर के जाल में यदि कोई खंडेलवाल ऑटो डील से पुरानी बाइक खरीद लेता है तो जिन गाड़ियों के कागजात नहीं होते है बिना यह कहे बेच देता है कि की गाड़ियों के कागजात नहीं है ग्राहक इसे बाइक के कागजात लेना चाहे तो यह कहते हैं कि 2 दिन में आपको कागजात कंप्लीट करके हम दे देंगे पर असल में कुछ पैसों के लालच में खंडेलवाल ऑटो डीलर जो गाड़ी या बेचता है उन बाइकों के कागजातों के कोई अते-पते नहीं होते । सेकंड एंड बाइक लेने पर इस डीलर के कागजों के लिए लगा रहे हैं सालों से लगातार लगा रहे हैं चक्कर किसी को कहता है कागज गुम हो गए हैं तो किसी को कहता है दो-चार दिन में आना। नीमच शहर में खंडेलवाल ऑटो डील के नाम से दुकानदार जिसे कोई फिक्र नहीं है कि बाइक के कागज हो ना हो। उसे तो बस गाड़ी बेचने से मतलब है इसका खामियाजा पुरानी बाइक लेने वालों को भुगतना पड़ता है ऐसे डीलर से गाड़ी लेने पर हो सकती है बहुत बड़ी परेशानी आज भी गाड़ियों के कागजातों के लिए लोग लगा रहे हैं खंडेलवाल ऑटो डील के चक्कर प्रशासन ऐसे ऑटो डीलरों पर सख्त कार्रवाई करें।