बहुआयामी समाचार 25. Nov.2023….
बिसवां (सीतापुर)। बिसवां-सिधौली मार्ग पर सेक्सरिया चीनी मिल रेलवे क्रॉसिंग दो दिन से बंद है। मरम्मत कार्य के कारण वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। वहीं शुक्रवार को डायवर्जन वाले मार्गों वाहनों को लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। इससे लोगों को जाम से परेशान होना पड़ा। हालांकि शाम पांच बजे के बाद क्रॉसिंग खुल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।रेलवे समपार संख्या 56 पर मरम्मत का काम चल रहा है। इस कारण क्राॅसिंग शुक्रवार को दिनभर बंद रही, जिससे बिसवां की ओर से सिधौली-लखनऊ जाने वाले वाहनों को अन्य मार्गों से होकर गुजरना पड़ा।बिसवां से सिधौली जाने वाले बड़े वाहनों को सीतापुर रोड पर डायवर्ट कर दिया गया। इस कारण बिसवां-सीतापुर मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। जाम में फंसकर लोग जूझते रहे। वहीं तमाम लोग जानकारी न होने के कारण रेलवे क्राॅसिंग पहुंच गए। वहीं क्रॉसिंग बैरियर के नीचे से वाहन निकालने का प्रयास करते रहे। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नलिन विलोचन ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए रेलवे क्रॉसिंग को दो दिन के लिए बंद किया गया था। शुक्रवार शाम पांच बजे के बाद क्रॉसिंग खोल दी गई।