लखनऊ : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी और 21 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। अभी तक परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.19 लाख छात्रों ने परीक्षा फार्म भरा है। अनुदानित मदरसों को परीक्षा केंद्र बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी।
नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।शुक्रवार को उप्र मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। परीक्षाएं 13, 15, 17, 19, 20 और 21 फरवरी को होंगी।