बदायूँ : 06 अप्रैल। जनपद में 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल एवं नकलहीन संपन्न कराने के लिए परीक्षा से जुड़े अधिकारियों शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने नगर पंचायत गुलड़िया के डॉ0 सतीश चंद्र सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण कर परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीएम-एसएसपी ने स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्रों के पैकेट का मिलान किया। परीक्षा कक्षों में आकर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी चेक किए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसी भी कोताही को क्षम्य नहीं किया जाएगा, इसलिए परीक्षा में लगे सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन भली-भांति करें।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं