बदायूँ : 06 अप्रैल। गेहूँ क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाएं न मिलने पर डीएम ने केन्द्र प्रभारियों की कड़ी फटकार लगाई है, साथ ही डिप्टी आरएमओ के प्रति नाराज़गी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाएं चाकचौबंद कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम के औचक निरीक्षण में उन्हें कांटा, छलना, नमी मापक यंत्र ही नहीं मिले।
बुधवार को जिले में किसानों की गेहूं खरीद की व्यवस्था को परखने के लिए जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ नगर पंचायत गुलड़िया के डीसीडीएफ तथा ब्लॉक जगत अन्तर्गत ग्राम ललभुजिया के पीसीएफ गेहूँ क्रय केन्द्रों का औचक किया।
दोनों ही गेहूँ क्रय केन्द्रों पर क्रय सम्बंधी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं मिली। डीएम ने डिप्टी आरएमओ के प्रति नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि गेहूँ क्रय केन्द्रों को सही स्थान पर शिफ्ट किया जाए, जहां किसानों के लिए छांव, पानी व बैठने की उचित व्यवस्था हो सके। डीएम ने निर्देश दिए कि गेहूं क्रय केन्द्र पर कांटा, छलना, नमी मापक यंत्र उपलब्ध रहें। किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होना चाहिए। सभी के गेहूं की तौल नियमानुसार हो।
✍️ pब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं