बदायूँ : 06 अप्रैल। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बुधवार को विकासखण्ड जगत के ग्राम सोभनपुर में पार्क व खेलमैदान को देखा। यहां कार्य अच्छा पाए जाने पर डीएम ने ग्राम प्रधान की प्रशंसा की।
उन्होंने यहां बने पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार के कार्सेस व कम्प्टीशन की किताबे रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में बैठने व पेयजल की उचित व्यवस्था रहे, जिससे कि यहां आने वाले पाठक किताबों से लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि दूसरे बच्चों का आगे बढ़ता देख बच्चों में किताबों के प्रति उत्सुकता व जिज्ञासा होती है। बच्चों देश का भविष्य है, शिक्षा के प्रति उनका जुड़ाव अधिक से अधिक होना चाहिए।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं