बदायूँ : 06 अप्रैल। 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत हो चुकी है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सभी ग्रामों, मोहल्लों तथा वार्डों में नियमित साफ-सफाई, छिड़काव व सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा व दस्तक अभियान के अंतर्गत आशाओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर दिमागी बुखार की रोकथाम तथा उससे बचाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है, दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है। रोग के उपरान्त शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता है। दिमागी बुखार से इस लड़ाई में हर सम्भव सभी प्रयास करें। शौच के लिये शौचालय का प्रयोग करें और सभी को यही करने के लिये प्रेरित करें। व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखें। अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें। अपने गांव के वातावरण को स्वच्छ रखें, तथा समुदाय को साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित करें।

यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित हो तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिये सरकारी अस्पताल जाने के लिये प्रेरित करें। विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 30 अप्रैल 2022 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा खासकर आशाओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर जनसामान्य को दिमागी बुखार से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाएगा। सीएमओ डॉ0 प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि अपने बच्चों को जेई के दोनो टीके लगवाये, स्वच्छ पेय जल ही पीये, पूरी बाह वाली कमीज और पैन्ट पहनाए, पीने के लिये इण्डिया मार्का-02 के पानी का ही प्रयोग करें, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें, खुले में शौच न करें, रोजाना स्नान करें, ताकि संचारी रोगों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिये सरकारी अस्पताल लाये। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है, इसलिए पूरी सावधानी बरतें।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *